मध्यप्रदेश के ६िन्दवाड़ा में घोटालों की सोसायटी

Uk live
0
Ramkrishna chandrwansi

**घोटालों की  सोसायटी

 छिंदवाड़ा:- अमरवाड़ा विकासखंड की चिमौआ सोसाइटी में घोटालों का अंबार लग गया है जहां ग्रामीणों के अनुसार सेल्समैन अधिकांश समय सोसाइटी को बंद रखता है कभी सरवर जाने का तो कभी मशीन खराब होने का बहाना बनाकर घोटाले को अंजाम देते हैं  ၊ कई बार तो यह देखने में आया है कि गेहूं की कट्टीया और मट्टी तेल चोरी छुपे सप्लाई को अंजाम  दिया जाता है । हितग्राहियों का हक मारकर सेल्समैन मौज उड़ा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सेल्स मैन की सोसाइटी में आवंटन की जांच किया जाना चाहिए और जहां 21 दिन सोसाइटी खोलने का नियम है वहां 21 दिन सोसायटी खोला जाना चाहिए। अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद कब तक टूटती है और सेल्समेन पर क्या जांच और कार्रवाई की जाती है।

 ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top