नई टिहरी- आज जिला कांग्रेस कार्यलय नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाबार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट का स्वागत किया ।
डॉ नारायण सुब्भाराव हार्डिकर (पद्मविभूषण ओर राज्य सभा के पूर्व सांसद) के जन्मदिवस पर आयोजित गोष्टी में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस कार्यलय में पहुंचे श्री भट्ट का सभी कांग्रेस जनो ने फूलमालाओ से स्वागत किया, ओर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया ।
उक्त महापुरुष के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद वक्ताओं ने श्री शान्ति प्रसाद भट्ट के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए ,उनके उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य की कामना की ၊ इस मौके पर नरेश बलोदी , मोनू नौडियाल, दर्शनी रावत , ममता उनियाल , रजनी, कौशल्या पांडे , ज्योति प्रसाद रतूड़ी , नवीन सेमवाल, संतोष आर्य , सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ၊
Team uk live


