नई टिहरी - आज जिला कांग्रेस सेवादल ने हिंदुस्तान सेवादल के सस्थापक ड़ा.नारायण सुब्ब्भाव राव हार्डिकर के जन्म दिन पर एक गोष्टी आयोजित की कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में डॉ नारायण सुब्ब्भा राव हार्डिकर के चित्र पर पुष्पांजलि करने के बाद वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये, इस अवसर पर सेवादल के जिला अध्यक्ष नरेश बलोधी ने कहा कि हम सभी को डा. सहाब से प्रेरणा लेनी चाहिए, आज ही के दिन 7 मई1889 में कर्नाटक के धौरहरा जिले में जन्मे डा. सहाब ने आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई।
पूर्व प्रमुख जगदम्बा रतुडी ने कहा कि डॉ सहाब ने बालगंगाधर तिलक, महात्मा गांधी जी और अनेको महापुरषों के साथ आजादी के लिए संघर्ष किया।
इस मौके पर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि डॉ सहाब को 1952 में ही राज्य सभा सांसद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, ओर पद्मविभूषण से सम्मानित हुए ,अनेको जनांदोलन के संघषर्त रह कर डाँ सहाब ने अपना स्थान बनाया था ।
प्रदेश सचिव राकेश राणा ने कहा कि डॉ सहाब समाज सुधारक, चिंतक ओर भारतीय राजनीति के अग्रज नेताओ में रहे है, आज हम उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते है ।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नोडियाल, राकेश राणा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमतीदर्शनी रावत, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल,महिला सेवादल अध्यक्ष श्रीमतीआशा रावत, बुद्धिजीवी प्रकोष्ट की अध्यक्ष श्रीमती ममता उनियाल,श्रीमती रीना सेमवाल, श्रीमती विनोद सकलानी, श्रीमती कौशल्या पांडे, श्रीमती अनिता थपलियाल, कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पँवार, संतोष आर्य, युवककांगेसविधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल,लखवीर चौहान,जोती प्रसाद रतूड़ी
नरेश बलोधी ( अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल) उपस्थित रहे ၊
Team uk live


