पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन:*

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव आलोक राम त्रिपाठी के द्वारा शनिवार  को नगर पालिका परिषद सभागार बौराडी, नई टिहरी में प्रोजेक्ट टुडे सिक्योर टुमारो अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, वायु, जल एवं मृदा संरक्षण के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में सचिव द्वारा बताया गया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, एक स्वच्छ नगर न केवल नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है बल्कि शहर की छवि, पर्यटन व विकास को भी बढ़ावा देता है, यदि कचरा सही ढंग से निपटाया ना जाए  नालियों की साफ सफाई ना हो तथा सार्वजनिक स्थान गंदे रहे तो इसका सीधा असर जनता के स्वास्थ्य पर पड़ता है। 



इस गोष्ठी के माध्यम से हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि कचरा संग्रहण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण पर जोर दिया जाए तथा  सफाई कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा की नियमों का पालन सख्ती से हो तथा लापरवाही बरतने वालों पर उचित कार्यवाही की जाए। श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जब तक जनता पर नगर पालिका मिलकर कार्य नहीं करेंगे तब तक स्वच्छता का लक्ष्य पूर्ण नहीं हो सकता, हमें मिलकर ऐसी कार्य योजना बनानी होगी जो व्यवहारिक हो और जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू की जा सके।

तत्पश्चात उपस्थित सभी जनमानस द्वारा नगर पालिका परिषद बौराडी के समीप स्थित स्टेडियम में व उसके आसपास सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  नगर पालिका अध्यक्ष  मोहन सिंह रावत,अधिशासी अधिकारी वाशुदेव डंगवाल द्वारा भी अपने विचार रखे। 

शिविर में स्वच्छता निरीक्षक  प्रीतम सिंह नेगी, रिटेनर अधिवक्ता  राजपाल सिंह मियां तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवी एवं पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top