विधायक चौंपियन ट्रॉफ़ी का हुआ समापन‘, वॉलीबाल (बालिका वर्ग) में बुगाला, प्रथम व आमपाटा द्वितीय स्थान पर‘‘

Uk live
0

ज्योति  डोभाल संपादक 



टिहरी : खेल मैदान नरेंद्रनगर में  शुक्रवार को ‘विधायक चौंपियन ट्रॉफी‘ का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में कबड्डी अंडर 19 बालक वर्ग में बुगाला ने प्रथम और बनाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला कबड्डी में प्रथम स्थान रणाकोट एवं द्वितीय बुगाला ने प्राप्त किया, जबकि वॉलीबाल (बालिका वर्ग) में बुगाला प्रथम व आमपाटा द्वितीय स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।


जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि जो भी न्याय पंचायत ऑल ओवर प्रथम आएगी उनको एक लाख की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राप्त अंकों के आधार पर परीक्षण जारी है, शीघ्र ही इसकी घोषणा की जाएगी। बताया कि विजेता प्रतिभागी, सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ में ‘सांसद ट्रॉफी‘ हेतु 15 जनवरी को जनपद पौड़ी गढ़वाल मे तय खेल कैलेंडर के अनुसार प्रतिभाग करेंगे।


इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, आयोजन समिति व निर्णायक की भूमिका में ममता भट्ट, सुरेंद्र चौधरी, महेश गुसाई, विक्रम बिष्ट, महेश पालीवाल, नवीन रयाल, अनूप भट्ट, हेमंत, दीपक आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top