ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : सीएम ट्रॉफी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का जनपद की सभी 75 न्याय पंचायत में शुभारभ हो चुका है, जिसमें काफी बड़ी संख्या में बालक बालिका द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, विजेता खिलाड़ी को तत्काल नगद पुरस्कार 300 ,200,150 क्रमश प्रथम, स्थान, द्वितीय , और तृतीय स्थान प्राप्त होने पर प्रदान किया जा रहा है, जनपद की 6 विधान सभा में विधायक ट्रॉफी की प्रतियोगिता 2 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य आयोजित की जानी है , प्रत्येक विधान सभा में प्रथम न्याय पंचायत की 1 रूपये की धनराशि विधायक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी , साथ ही 500, 400,300 की विजेता पुरस्कार धनराशि DBT के माध्यम से खातों में दी जानी है, इसी प्रकार सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ में 16 जनवरी से बौरारी स्टेडियम में प्रारंभ होनी है ,जिसमें विजेता विधान सभा को 2 लाख रूपये की धनराशि और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी , और डीबीटी के माध्यम से 800, 600,500 रुपए की धनराशि विजेता खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी , आगामी 2 जनवरी को विधान सभा प्रताप नगर,देवप्रयाग की विधायक ट्रॉफी की प्रतियोगिता प्रारंभ होगी , 3 जनवरी को धनोल्टी विधानसभा की प्रतियोगिता , 7 जनवरी को टिहरी विधान सभा की प्रतियोगिता , 6 जनवरी को नरेंद्र नगर,घनसाली विधान सभा की प्रतियोगिता प्रस्तावित है, तत्पश्चात सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की 24 खेल विधाओ में युवा अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे l


