फील्ड मार्शल स्वर्गीय दिवाकर भट्ट की श्रद्धांजलि यात्रा पहुंची टिहरी, दी श्रद्धांजलि

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : शुक्रवार को फील्ड मार्शल स्वर्गीय दिवाकर भट्ट की श्रद्धांजलि यात्रा पूरे गढ़वाल मंडल के सभी मुख्यालयों में होते हुए जनपद टिहरी मुख्यालय में पहुंची l

 इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों एवं  क्षेत्र के लोगों  में राज्य आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय दिवाकर भट्ट के प्रति स्नेह दिखा l

क्षेत्र वासियों ने भारी संख्या में जिस मार्ग से भी यात्रा चली  उस मार्ग पर पुष्प चढ़ाकर स्वर्गीय दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि दी l 

सभी का मानना है की आंदोलन के पुरोधा दिवाकर भट्ट  ने अपने जीवन काल में बड़े-बड़े आंदोलन को अंजाम दिया है जिसमें खैट पर्वत का आंदोलन हो,मां चंद्रबदनी के प्रांगण का आंदोलन हो या श्रीयंत्र टापू का आंदोलन हो सभी आंदोलन में सरकार को झुककर अपनी मांगों को मनाने का कार्य अगर किसी ने किया है तो स्वर्गीय दिवाकर भट्ट ने किया हैl

 श्रद्धांजलि यात्रा में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भी भावनात्मक रूप से स्वर्गीय दिवाकर भट्ट  को श्रद्धांजलि दी.

यात्रा में यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष  सुरेंद्र कुकरेती ,पंकज व्यास , गणेश काला ,प्रकाश भट्ट ,पीयूष नेगी, राजेंद्र प्रधान , बिहारी लाल जागुड़ी, राजेंद्र खैरवाल आदि उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top