ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी। राजकीय आदर्श विद्यालय नई टिहरी में समाजसेवी सुशील बहुगुणा का जन्म दिवस छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों ने उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। केक काटकर बच्चों और शिक्षकों ने समाज सेवी बहुगुणा को शुभकमानाएं दी। उपहार स्वरूप बहुगुणा ने विद्यालय में अध्ययनरत 66 बच्चों को स्वेटर भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति का फॉर्मूला साझा किया। भविष्य में ईमानदार इंसान बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने 'शराब नहीं, संस्कार' मुहिम के तहत नशामुक्त शादियों और नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य टीटी राणा ने सुशील बहुगुणा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में स्कूल के सभी बच्चों को स्वेटर प्रदान कर बहुगुणा ने नेक कार्य किया है।
डाइट के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर ने सुशील बहुगुणा के कार्यो की सराहना की। इस मौके पर शिक्षक गौतम भट्ट, नंदा चौहान, मीरा पंवार, इंद्रदेव बहुगुणा, डीओ बेसिक शिक्षा के प्रतिनिधि उनियाल जी, रीना, रक्षा, विजय डोभाल, रंजीता थपलियाल आदि मौजूद रहे।



