ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के ऑनलाइन बैठक अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संजय बिजल्वाण जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय सरंक्षक श्री प्रदीप डबराल जी एवँ श्री सी एम सेमवाल जी ने कहा कि जब से अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ का गठन हुआ है तब से इन विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों की मांगों पर सरकार एवँ विभाग ने गंभीरता से निस्तारण निस्तारण के लिए कार्यवाही शुरू की है क्योंकि विगत कई वर्षों से इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों की मांगों को पुरजोर तरीके से नहीं उठाया जा रहा था इसलिए बहुत सी समस्याएं लंबित पड़ी थी उनके निस्तारण में गति आई है और यह संगठन निरंतर प्रयास कर रहा है इसलिए सभी एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करें और अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करें ।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवँ प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने कहा कि संगठन सभी के प्रयासों से समस्याओं के निस्तारण हेतु पुरजोर तरीके से प्रयास कर रहा है जिसका परिणाम है कि कई वर्ष पूर्व अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को राज्य स्वास्थ्य योजना(गोल्डन कार्ड) से आच्छादित किए जाने सम्बन्धी शासनादेश हो गया था लेकिन लागू नहीं हो पाया था जब अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस पर प्रयास किया तो आज सभी अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है इसी तरह से 01 अक्टूबर 2005 से पूर्व की विज्ञप्ति से नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को राजकीय शिक्षकों की भांति पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने संबंधी प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है इस पर भी शीघ्र ही कार्यवाही होगी । इससे पी टी ए, तदर्थ एवँ वित्त विहीन की सेवा कर चुके शिक्षक कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि संघ का प्रांतीय सम्मेलन भी यथा शीघ्र कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है ।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष कुमाऊँ मंडल श्री विशन सिंह मेहता ने सभी जनपदों में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन की मजबूती पर जोर देकर कहा कि संगठन ही हमारी शक्ति है जो हमारी समस्याओं के लिए निरंतर लड़ाई लड़ रहा है।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री गढ़वाल मंडल श्री बाल मनोज रावत ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण , मानदेय प्राप्त पी टी ए शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि तथा मानदेय से वंचित पी टी ए शिक्षिकों को मानदेय की परिधि में अविलंब लाया जाए ।
जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष श्री अनिल नौटियालएवँ ज़िला मंत्री श्री विजयपाल सिंह जगवाण ने संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा प्रान्तीय सम्मेलन में जनपद देहरादून की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष श्री हीरा सिंह मेहरा ने कहा कि जनपद की इस वर्ष की भी लगभग 95 प्रतिशत विद्यालयों की सदस्यता जमा हो गई है। उन्होंने जूनियर हाईस्कूलों से एल टी में समायोजित शिक्षक शिक्षिकाओं को डाउन ग्रेड प्रधानाध्यापक एवँ प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति न होने पर रोष व्यक्त किया तथा अविलंब उनकी पदोन्नति की माँग की,साथ ही तदर्थ की सेवा के बाद सेवानिवृत्त जनपद अल्मोड़ा के शिक्षकों के पेंशन प्रकरणों पर भी तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की ।
जनपद चमोली के जिला मंत्री श्री दीप चंद्र सती ने कहा कि जंहा पर भी प्रान्तीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जनपद चमोली का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यालयों में घटती हुई छात्र संख्या के कारण बंद हो रहे विद्यालयों पर चिंता व्यक्त की तथा शिक्षकों के समायोजन एवँ विद्यालयों के प्रांतीय करण की माँग की ।
ज़िलाध्यक्ष रुद्रप्रणाग श्री बलवीर सिंह रौथाण एवँ ज़िला मंत्री श्री वीरेंद्र सिंह बर्तवाल ने अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों की वित्त विहीन सेवाओ को जोड़कर जी पी एफ कटौती किए जाने की मांग की साथ ही जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत पी टी ए शिक्षकों को भी मानदेय की श्रेणी में लाए जाने की मांग की और इस सम्बंध में अविलम्ब सचिब शिक्षा से वार्ता हेतु समय लिए जाने का सुझाव भी दिया ।
जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल श्री देवेंद्र कुमार एवँ ज़िला मंत्री श्री मुकेश सारंग ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में संगठन की प्रगति का व्योरा रखा तथा आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस जनपद में हमारी सदस्यता और अधिक बढ़ेगी ।
उन्होंने प्रांतीय सम्मलेन अवकाश के दौरान न किए जाने का सुझाव भी दिया तथा जनपद पौड़ी गढ़वाल में पूर्ण कालिक सीईओ की नियुक्ति की माँग की ।
*बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक कर्मचारियों की नियुक्ति की माँग की तथा*आउटसोर्सिंग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की भी माँग की गई*
ज़िला मंत्री टिहरी गढ़वाल श्री शिव सिंह रावत ने तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, तदर्थ एवँ वित्त विहीन की सेवाओं को पुरानी पेंशन योजना में जोड़े जाने,मानदेय प्राप्त पी टी ए के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने ,मानदेय से वंचित शिक्षकों को मानदेय प्रदान किए जाने की माँग की तथा प्रांतीय सम्मेलन में जनपद टिहरी गढ़वाल की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया ।
बैठक में प्रान्तीय मंत्री कपूर सिंह पंवार, ज़िला सरक्षक देहरादून आर सी शर्मा ,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल, जिलाध्यक्ष चमोली नरेंद्र सिंह रावत, धनंजय उनियाल, हरीश उप्रेती, संयुक्त मंत्री गिरीश सेमवाल आदि कई शिक्षक उपस्थित थे ।

