ज्योति डोभाल संपादक
नई टिहरी। ‘चंबा निवासी डॉ. प्रगति ने अपनी शादी को पूरी तरह कॉकटेल मुक्त आयोजित कर समाज के सामने एक प्रभावशाली और अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
नशामुक्त समाज की दिशा में उठाया गया यह साहसिक कदम न केवल युवाओं के लिए प्रेरक है, बल्कि पारंपरिक संस्कारों को सम्मान देने की दिशा में भी एक सशक्त संदेश है। डॉ. प्रगति के माता सरकारी स्कूल में अध्यापक है तथा पिता पूर्व सैनिक के इस निर्णय ने साबित किया है कि यदि इच्छाशक्ति दृढ़ हो, तो समाज में बदलाव किसी भी बड़े मंच से शुरू किया जा सकता है भले वह अपनी ही शादी क्यों न हो।
शराब नहीं, संस्कार’ मुहिम के तहत डॉ प्रगति तथा उनके माता पिता द्वारा लिया गया यह निर्णय उन लोगों के लिए आईना है जो साधन सम्पन्न होने पर शराब पीना व पिलाना अपना एक साधन सम्पन्नता का सिंबल मानते हैं। लोग अब इस सामाजिक कुप्रथा से दूर रह कर समाज में आदर्श स्थापित कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति ने दुल्हन डॉ. प्रगति, उनके पिता राजेंद्र सिंह पंवार और माता राधा पंवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. प्रगति ने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों को बेहद करीब से देखा है।
उन्होंने कहा कि नशामुक्त समारोह ही स्वस्थ समाज का मार्ग प्रशस्त करते हैं। कॉकटेल पार्टियां युवाओं को नशे की ओर ले जाती हैं, जबकि संस्कार आधारित आयोजन आने वाली पीढ़ियों में सकारात्मकता और संयम का भाव जगाते हैं। वरिष्ठ समाज सुधारक सुशील बहुगुणा ने कहा कि शिक्षित युवा पीढ़ी द्वारा उठाया गया ऐसा साहसिक कदम समाज में गहरी छाप छोड़ता है। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. प्रगति की यह पहल नशामुक्ति आंदोलन को नई दिशा देगी और और अधिक परिवार इस सोच से जुड़कर समाज में स्वस्थ परंपराओं को आगे बढ़ाएंगे।
डॉ प्रगति दुल्हन
इस अवसर पर संस्था के जिला कॉडिनेटर जगदीश बड़ोनी, लक्ष्मी बहुगुणा, ऐलम सिंह, रामचंद्र सिंह, शूरवीर सिंह, यशपाल सिंह, प्रिंयका, रचना आदि आदि मौजूद रहे।
कार्यालय : नगर पालिका परिषद् चम्बा, जिला टिहरी गढवाल
पत्रांक-ममो०/विशेषांक/2025-2026/
दिनांक 31 अक्टूबर, 2025
शुभ कामना सन्देश/अपील :
नगर पालिका परिषद् चम्बा के क्षेत्रार्न्तगत समस्त निवासियों तथा क्षेत्रीय जनता को नगर पालिका परिषद् चम्बा परिवार की ओर से राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। साथ ही स्थानीय जनता से अपील की जाती है कि चम्बा नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर नगर क्षेत्र चम्बा की सम्मानित जनता से नगर पालिका अपील करती है कि
1. स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 की अग्रिम तैयारियों हेतु पालिका का सहयोग करें।
2 नगर क्षेत्र चम्बा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
3. घर से ही जैविक व अजैविक कूड़ा पृथक-पृथक रखें।
4. कूड़े को कूड़ागाड़ी व नियत स्थल पर ही डालें।
5. पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें।
6. प्लास्टिक का प्रयोग न करें।
7. निकाय के बकायों का समय पर भुगतान करें।
8. नगर के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।
9. सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें।
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद्-चम्बा टिहरी गढ़वाल
एवं
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद्-चम्बा टिहरी गढ़वाल
समस्त सभासदगण नगर पालिका परिषद्-चम्बा टिहरी गढ़वाल



