नागरिक मंच की बैठक मे 09 प्रस्ताव हुए पास, पानी बिल को लेकर जताई आपत्ति

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी 07 दिसंबर : नागरिक मंच की मासिक बैठक रविवार को सामुदायिक मिलन केन्द्र बौराडी नई टिहरी मे  आयोजित की गयी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुन्दर लाल उनियाल  अध्यक्ष नागरिक मंच द्वारा की गयी, जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गयी, जिसकी पृष्टि सभी सदस्यों द्वारा की गयी तथा सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पास किये गये।


प्रस्ताव न०-1 मे  बौराडी के 41 विस्थापित परिवारों के शासनदेश संख्या-फाईल न०-11 (73) 2021 के द्वारा दिनांक -24/03/2022 को स्वीकृत भवन निर्माण सहायता शीघ्र टीएचडीसी से अवमुक्त करावाकर विस्थपितो को वितरित करवाया जाय।


 अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नई टिहरी के प्रत्रांक संख्या-2225 / नई टिहरी यो०/2025-26/51 दिनांक 21/11/2025 द्वारा लगातार 4 घंटे पानी देने की भ्रमक सूचना दी गयी है जब की पानी आपूर्ति आधे घंटे की जाती है और उनके द्वारा सुबह शाम पानी देने के लिए नई योजना पर विचार करने हेतु लिखा है उसका नागरिक मंच विरोध करता है इससे पूर्व भी मुख्यमंत्रियों द्वारा की गयी घोषणा जो रीह घुतु-नई टिहरी ग्रेविटी पेयजल योजना के सम्बन्ध में की है उस पर गम्भीरता पूर्वक विचारकर शीघ्र कार्यन्वित किया जाय। 

जल संस्थान द्वारा जब तक  शासन द्वारा कोई दिशानिर्देश प्राप्त नहीं होते है तब तक उपभोक्ता को पानी के बिल निर्गत कर  उनका मानसिक उत्पीडन न किया जाय तथा बिना पूर्व सूचना के किसी भी उपभोक्ता के पानी के संयोजन को विच्छेद नहीं किया जाय l


प्रस्ताव न०-3 मेडिकल कॉलेज जो विधायक  टिहरी द्वारा इण्डिया भागीरथी पुरम का प्रस्ताव रखा गया है नागरिक मंच उसका स्वागत करता है यदि वहाँ पर किसी प्रकार का अवरोध होता है तो नागरिक मंच द्वारा प्रस्तावित भूमि ग्राम छमुण्ड व पूर्व में शहर में की गयी सर्वे पर पुनः विचार करने की कृपा की जाय।


प्रस्ताव न०-4  : नई टिहरी शहर में आवंटित की गयी भूमि की खाता खतौनी को सेक्टर वाईज पूर्व के गाँव के अनुसार किया जाय ताकि कास्तकार पर एक मुस्त भारी धन का भुगतान करने का भार न पड़े।


प्रस्ताव न०-5 : पूर्व में निर्मित ट्यूबवेल का उपयोग किया जाय जिसमे दुगीधार में निर्मित ट्यूबबेल को चालू करने के पश्चात् बन्द कर दिया गया है जिस पर सरकार द्वारा किया गया व्यय अनउपयोगी हो रहा है जिससे जनहित में जल की समस्या को देखते हुए अभिलम्ब चालू किया जाय।


प्रस्ताव न०-6:  स्थानीय ग्रामीणो की आर्थिकी बढ़ाने के लिए नई टिहरी शहर में ग्रामीण हाट् की व्यवस्था बौराडी बस अड्‌डे पर की जाय। जिसमे ग्रामीण स्थानीय उत्पादो को विक्रय कर सके।


प्रस्ताव न०-7 :  नई टिहरी शहर के संस्थापक स्व धनसिंह नेगी की स्मृति में दो द्वार निर्बल आवास तथा सागुंली खाल ढाईजर में लगाने का सर्वे व स्वीकृत प्रस्ताव नगर पालिका में पास है उसका शीघ्र निर्माण किया जाय।


प्रस्ताव न०-8: राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण नई टिहरी शहर से जोडते हुए किया जाय।


प्रस्ताव न०-9 : नागरिक मंच द्वारा पूर्व में भी शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने को पत्र लिखा गया था परन्तु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही है जिसको अभिलम्ब अन्यत्र शिफ्ट किया जाय।

इस मौके पर उत्तराखण्ड के आन्दोलनकारी स्व दिवाकर भट्ट  के आकस्मिक निधन पर मौन रखकर विनम्र श्रद्धान्जलि अर्पित की गयी ।

मंच संचालन महामंत्री एडवोकेट जगजीत सिंह नेगी ने किया l

इस मौके पर सुदरलाल उनियाल,चतर सिंह चौहान, कमल सिह महर,  भगवान चन्द्र रमोला, नरोत्तम जखमोला, गुरु दत्त डोभाल, डॉ यू०एस. नेगी, भगवान देई तोपवाल, सी पी डबराल, करम सिंह तोपवाल, धनवीर सिंह रावत, हरि प्रसाद विश्वकर्मा,चिंतामणि थपलियाल, बी पी बधानी आदि उपस्थित रहे l



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top