रिपोर्ट : डी पी उनियाल
गजा : नगर पंचायत गजा के कूड़ा संग्रहण केंद्र से 13 नवम्बर रात्री को चोरों ने कूड़ा चोरी कर दिया, चोरी की घटना का पता तब चला जब पर्यावरण मित्र दोपहर में सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग करने के लिए गए,घटना की जानकारी पर्यावरण मित्रों ने नगर पंचायत गजा कार्यालय में दी। घटना का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत गजा के प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने प्राथमिक सूचना रिपोर्ट पुलिस चौकी इंचार्ज गजा मे दर्ज कराई है। प्रभारी अधिशासी अधिकारी नितेश चौहान ने बताया कि कूड़ा डंपिंग स्थल मे निर्मित टीन सेड मे काम्पेक्टर मशीन से प्लास्टिक की सिल्लियां बना कर रखी हुई थी चोरों ने टीन सेड का ताला तोड़कर सिल्लियां व बाहर रखा कूड़ा चोरी किया है। बताते चलें कि गजा ऋषिकेश सडक पर नगर पंचायत गजा का कूड़ा एकत्रीकरण स्थल है वहाँ पर नजर रखने के लिए सी. सी. टी. वी. कैमरा (तीसरी आँख) लगा रखा है, लेकिन विगत एक सप्ताह से वहाँ पर का सी. सी. टी वी. खराब हो रखा है जिससे कूड़ा चोरी करने वालों ने घटना को अंजाम दिया है।


