ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : सोमवार को जनपद स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आईटीआई के परिसर में किया गया उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत के द्वारा किया गया l
कार्यक्रम में सभी नौ विकास खंडो से चित्रकला भाषण प्रतियोगिता कविता पाठ कहानी लेखन कहानी लेखन में कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही जनपद से बड़ी संख्या में साइंस मेले के अंतर्गत विज्ञान के मॉडल विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसमें 24 विद्यालय द्वारा प्रतिभाग किया गया l
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा विज्ञान के नवाचार नवीन प्रयोग के द्वारा उक्त कार्य किया गया जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को 6 से लेकर 8 नवंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में देहरादून में प्रतिभा करना होगा कार्यक्रम में कविता लेखन में प्रथम स्थान पर रहे सचिता बिष्ट जाखनिधार विकासखंड,द्वितीय स्थान पर सोमेश चंद्र कुमारी घनसाली,तृतीय स्थान पर खुशी नेगी कीर्ति नगर रहे, चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता में दीक्षा सजवान् जौनपुर प्रथम स्थान, अंशुल रावत कीर्ति नगर द्वितये और आशीष नेगी नरेंद्र नगर तृतीय स्थान पर रहे भाषण प्रतियोगिता में नेहा कीर्ति नगर प्रथम स्थान, अनामिका जौनपुर द्वितीये स्थान ,सौरव कंडारी जाखनीधार, त्रितये स्थान पर रहे, कहानी लेखन में शिवानी घनसाली विकासखंड से प्रथम स्थान, नैतिक कीर्ति नगर से द्वितीय और ओम पुसोड़ा थोलधार तृतये स्थान पर रहें l
साइंस मॉडल में विज्ञान प्रदर्शनी में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम रही जिसमें अक्षरा सिंह और अमृता सिंह के द्वारा वहां वाहन कंट्रोल रेगुलेटर पर अपना मॉडल दिया गया,दूसरे स्थान पर पॉलिटेक्निक न्यू टिहरी की टीम रही जिनके द्वारा बोल्डर डिटेक्टिव डिवाइस प्रस्तुत की गई जिसमें अंकिता, सिमरन अंश, ऋषभ सम्मिलित रहे तीसरे स्थान पर एन टी आई एस कि टीम रहीं इस स्कूल तरीका छात्र आदित्य बिष्ट त्रितये स्थान पर रहे, जिनका ऑटोमेटिक हिट लाइट सिस्टम प्रदर्शित किया गया सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया, मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में सभी बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में नवीन तकनीक का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ाने की सलाह दी साथी उन्होंने बोला कि आज विज्ञान का दौर है और हम सबको अपना ज्ञान अर्जन करते हुए लगातार इसमें सुधार करने की आवश्यकता है जिससे हम अपने जिले का अपने राज्य का और अपने राष्ट्र का नाम रोशन करें, कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिँह रावत में, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह कैंथट सभासद नगर पालिका परिषद नयी टिहरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय पाल सवाल सुरेश गुसाईं, कुंदन सिंह,गजेंद्र सिंह पीआरडी के स्टाफ उत्तम नेगी केशव ब्रिगमैन अमित नीठणी इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम में विज्ञान समन्वयक विजय मोहन गैरोला और प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज विद्या मंदिर उपस्थित रहे l



