संस्कृत भाषा हमारी संस्कृति, सभ्यता एवं योग विज्ञान की भाषा है -ईशिता सजवाण अध्यक्ष जिला पंचायत

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : सप्तदश संस्कृत महोत्सव एवं जनपदीय संस्कृत स्पर्धा 2025 का आयोजन अटल समरउत्कृष्ट श्री देव सुमन राजकीय इण्टर कॉलेज चम्बा टिहरी गढ़वाल में प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह एवं कनिष्ठ वर्ग की स्पर्धा सम्पन्न हुई। संस्कृत नाटक स्पर्धा, श्लोकोच्चारण, आशुभाषण, वाद-विवाद, में दर्शन महाविद्यालय मुनिकीरेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नृत्य स्पर्धा में राजीव नवोदय विद्यालय देवलधार नरेंद्रनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

राइका मैण्डखाल ने नाटक स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सारस्वत अतिथि सोमवारी सकलानी संस्कृत भाषा की सरसता, मधुरता,सरलता, एवं वेद उपनिषद् पुराण आदि के द्वारा संस्कृत भाषा के महत्व को गीता के श्लोकों के माध्यम से स्पष्ट किया। जनपद संयोजक टिहरी शैलेन्द्र दत्त डोभाल ने प्रतियोगिता के स्वरूप एवं उद्देश्य को बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा का योग, आयुर्वेद, ज्ञान विज्ञान की आज हर छात्र एवं व्यक्ति को आवश्यकता है। 

कार्यक्रम में जनपद सह संयोजक डॉ चन्द्रशेखर नौटियाल प्रधानाचार्य आर एस नेगी, जिला पंचायत सदस्य सुनिल जुयाल, प्रधान स्यूटा जसपाल सिंह नेगी, प्रवीण भण्डारी,  कांता चौहान, डॉ बीना रानी जोशी, गिरीश तिवारी, राकेश बधानी, आदि एवं 500 छात्र छात्राएं दल शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top