मोलधार फाईटर्स ने कब्जाई "3rd T10 Open Cricket Championship-2025" की ट्राफी, खाकी वॉरियर्स को फाईनल में 6 विकटों से हराया

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 


"आओ युवाओं, मैदान चलें.."मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से, डॉo एे0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "तृत्तीय T10 ऑपन क्रिकेट चैम्पियनशिप " का आयोजान किया जा रहा है, जिसके फाईनल मैच के मुख्य अतिथी अपर समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान रहे ,ज़िन्होने रिबन काटकर मैच का शुभारम्भ किया व दोनो टीमो को मैच व भविष्य की शुभकामनायें दी , वहीं फाईनल के समापन समारोह के मुख्य अतिथी टिहरी भाजपा के ज़िलाध्यक्ष उदय रावत रहे !

उल्लेखनीय है , कि चैम्पियनशिप का उद्घाटन टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत रिबन काटकर किया था !


फाईनल मुकाबला 'खाकी वॉरियर्स' और टिहरी पुलिस के बीच खेला गया जिसमे खाकी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करते हुये टिहरी पुलिस की टीम ने 6 विकटो के नुकसान पर 88 रनों का स्कोर खड़ा किया,

मोलधार फाईटर्स की ओर से अजय ने शानदार गेंदबाजी की और 03 झटके !

वही 88 रनो के लक्ष्य का पीछा करने मोलधार फाईटर्स की टीम की शुरूआत अच्छी नही रही, मोलधार फाईटर्स ने 2रे ऑवर मे मात्र 12 रनो पर 02 विकेट खो दिये थे ! मगर उसके बाद गोकुल 29 और गौरी 30 ने नबाद पारी खेलते हुये निर्णायक पारी खेली!  परिणामस्वरूप मोलधार फाईटर्स की टीम 8.2 ओवर्स में लक्ष्य प्राप्त कर 6 विकटों से जीत गयी !

खाकी वॉरियर्स की ओर से रजनेश ने शानदार गेंदबाजी की और 02 चटकाये और प्रदीप ने 1 विकेट लिया !

वहीं प्रतियोगिता में बल्ले और बॉल से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मोलधार फाईटर्स के विक्की पयाल को प्रतियोगिता का 'सर्वश्रेष्ठ  खिलाडी' चुना गया ! साथ ही सुरेश को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और खाकी वॉरियर्स के रजनेश को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के आवार्ड से नवाजा गया ! फाईनल के मेन ऑफ द मैच अजय रहे !

इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथी टिहरी भाजपा  के ज़िलाध्यक्ष उदय रावत ने शुभकामनाओं सहित विजेता टीम को 3100 रूपये व ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 2100 रूपये व ट्राफी भेंट की !

साथ ही समापन समारोह मे आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन बलूनी , मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी,आकाश, संजय बिष्ट, अनिरुद्ध राणा, गौरव सिंह,आयुष बॉबी, कविन्द्र रावत, सुनील , शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट ,विकास गुसाई ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकार बेलवाल अादि उपस्थित थे  !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top