शराब मुक्त विवाह आयोजित करने पर विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया सम्मानित

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने दिनांक 19.11.2025 को ग्राम साबली पहुंचकर श्री दिनेश चंद्र बहुगुणा को अपनी पुत्री रेनुका का विवाह समारोह पूर्णतः शराब मुक्त रखने पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने कहा किआजकल जहां हर शादी विवाह के कार्यक्रम में कॉकटेल पार्टी चलन बढ़ता जा रहा है वहीं श्री बहुगुणा ने अपनी पुत्री का विवाह समारोह पूर्णतः शराब मुक्त रखकर सभी के लिए एक प्रेरणा का काम किया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से नशामुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें आम जनमानस को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी जाती हैं। इस अवसर पर चौकी प्रभारी नागणी ने भी नशामुक्त अभियान की जानकारी देते हुए बहुगुणा परिवार को शुभकामनाएं दी। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां ने भी शराब के दुष्प्रभाव पर अपने विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top