ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : टिहरी नरेंद्र नगर के *दुवाधार में एक स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई*।
नरेंद्रनगर थाने को सूचना प्राप्त हुई कि दुवाधार के पास एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई है।
सूचना पर SI सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में SDRF टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
*घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया कि स्कूटी सवार व्यक्ति रात में लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी है*।
SDRF एवं फायर सर्विस टीम द्वारा मृतक के शव को गहरी खाई से कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*मृतक की पहचान*
नाम: हरेंद्र सिंह पुंडीर S /O शूरवीर सिंह पुंडीर, आयु 34 वर्ष
निवासी ग्राम सोनी हिंडोलाखाल, टिहरी के रूप में हुई।


