ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : टिहरी पुनर्वास विभाग के अंतर्गत टीएचडीसी के अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा अजब गजब मामला सामने आया है l
पुनर्वास विभाग ने ऐसी-ऐसी जगह पर प्लॉट आवंटित किये हैं जहां पर भू वैज्ञानिकों ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में अनुपयोगी लिखा है l
स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पुनर्वास विभाग होश में आओ, पुनर्वास विभाग में दलाली बंद करो के नारेबाजी की और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पंवार ने कहा की अजब गजब की बात है लगातार पुनर्वास विभाग में प्रतिदिन कोई न कोई नया घोटाला कोई न कोई गलत प्लाट आवंटन का मामला लगातार यह पर आ रहा है l
( कुलदीप पंवार सामाजिक कार्यकर्ता )
नई टिहरी में रिहायशी बस्ती जो बोराडी के पास है लगभग 30 से 40 परिवार वहां पर रहते है और ढाल नुमा जगह पर बड़ी लेनदेन की में बात कहूंगा बड़ी लेनदेन लेकर वहा पर लोगो को प्लॉट दे दिए गए जबकि भूगर्भीय वैज्ञानिकों की रिपोर्ट वह पर पहले आ चुकी है l
लगभग 2014 से ये लोग विरोध कर रहे है, साथ ही पटवारी की रिपोर्ट तहसीलदार की रिपोर्ट अलग अलग विभागो की रिपोर्ट आ चुकी है कि ये जगह ढाल नुमा जगह है यह पर कभी भी तीव्र भूकंप से कभी भी ये जगह टूट सकती है l
(पीड़ित महिला )
क्या ये सिर्फ आवंटन देने के लिए लोगो की जान की सुरक्षा नही चाहिए इनको ये पुनर्वास विभाग टिहरी के द्वारा यहां पर आवंटन लगातार अलग अलग जगहों पर किया गया और ये बोराडी का वर्तमान मामला है, और ये पुनर्वास विभाग की लापरवाही है और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को सरकार को जल्द से जल्द हटाना चाहिए l
जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा की कुछ शहर के स्थानीय लोग आए थे उनका कहना था कि जहां पर उनके घर बने हुए है उसके उपर कुछ और पुनर्वास ने लैंड आवंटित करी है जहां पर जिनके द्वारा काम स्टार्ट किया जा रहा उनसे उनको कुछ आपत्ति थी तो अपनी आपत्ति उन्होंने दे दी है और उस पर हम प्रोपर जिलोजिकल सर्वे और पुनर्वास की टीम बनाकर सयुक्त निरीक्षण करायेंगे l


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
