ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : बुधबार को ग्राम पंचायत गुनोगी बमुण्ड में एक सार्वजनिक बैठक आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सरोजनी देवी द्वारा की गई।
इस बैठक में विभिन्न विदुओं पर चर्चा की गई, एवं कई प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि ग्राम सभा गुनोगी बमुन्ड में कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन बाहरी लोगों को विक्रय नहीं करेगा, यदि कोई ब्यक्ति किसी कारणवश अपनी जमीन बेचना चाहेगा तो वह ग्राम सभा में अपना स्पष्ठीकरण प्रस्तुत करेगा l
इस कृत्य में कोई बक्ति चाहे व गांव का हो या बाहर का लिप्त पाया जायेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी साथ ही जमीन बेचने व विचौलियों का गांव में बहिष्कार किया जायेगा जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे l
इस मौके पर भगवती प्रसाद, विजय लक्ष्मी, रेखा देवी,बसंती देवी, रेखा थपलियाल, पूजा कोठारी , दीपिका, अंजली, कुंदन लाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे l



