ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : सुनील सैनी उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में विकास भवन नई टिहरी में बुधबार को समाज कल्याण बिभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमे राज्य मंत्री द्वारा विगतवार प्रत्येक योजना के विषय मे योजना की प्रगति के विषय में समीक्षा की गयी ।
मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि समाज कल्याण विभाग जन सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से जुड़ा विभाग है तथा निर्देश दिये गये कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए।
मंत्री जी को जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में वृद्धाश्रम निर्माण स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर लंबित है तथा नशा मुक्त केंन्द्र के बारे में भी अवगत कराया गया। जिसमे मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही शासन स्तर में इसे स्वीकृत करवा दी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग के पास मुख्यालय में जमीन की उपलब्धता है जिसमें अन्य पिछडा वर्ग के बच्चों के लिए छात्रावास खोलने की व्यवस्था की जा सकती है। मत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद के दूरस्थ स्थानों में समाज कल्याण विभाग व सम्बधित विभागों से समन्वय से बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाये जिससे आम जनमानस की समस्या का समाधान मौके पर ही किया जा सके।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, वरिष्ठ सहायक विनोद, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह कठैत, जिला उपाध्यक्ष भा०ज०पा०रामलाल नौटियाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मौहम्मद तौसीफ, अल्पसंख्यक महामन्त्री असगर अली. जिला संयोजक राजेन्द्र डोभाल, कार्यालय प्रभारी जयेन्द्र पंवार, पंकज बरवाण आदि उपस्थित थे।



