23वीं शीतकालीन राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 में U 19, U 17 में हरिद्वार बनी विजेता, देहरादून उपविजेता

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



नरेन्द्रनगर :  23वीं शीतकालीन राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 ओमकरानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ,मुनि की रेती के समापन समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र नगर दीक्षा राणा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक  विजयपाल सिंह मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी के निर्देशन मे प्रतियोगिता का शानदार समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी व मीडिया प्रभारी कमलनयन रतूडी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिवस खेले गए  फाइनल मुकाबलों में अंडर-19 वर्ग में हरिद्वार और देहरादून के बीच 38 - 24 के स्कोर से हरिद्वार 14 अंको से विजेता रहा।

तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में उधमसिंह नगर ने पौड़ी को 42-22 से हराकर 20 अंको से जीत दर्ज की।

अंडर 17 वर्ग में खेले गए फाइनल मैच में देहरादून और हरिद्वार के बीच स्कोर 37 - 26 से हरिद्वार की टीम ने देहरादून को 11 अंकों से पराजित कर जीत दर्ज की।तृतीय स्थान के लिए पौडी और उधमसिंह नगर के बीच खेले गए मुकाबले में 33-24 से उधमसिंह नगर विजेता रहा।

प्रतियोगिता में ऐ के एफ आई के टेक्निकल हेड मनोज नेगी,रेफरी बोर्ड से सतीश बलूनी,दिनेश रावत,दिनेश नौटियाल,जगवीर महर,धनदेव,यशपाल रावत,नवीन कुमार ,कमल सिंह नेगी,राजपाल नेगी निश्छल,दिनेश बिष्ट,सूर्यपाल चौहानं,अरविंद ध्यानी,सुरेंद्र चौधरी,नवीन उनियाल,दर्शन गुसाईं,राजीव गौड़,नितिन यादव,उत्तमलाल, मंजू रमोला,रुचिका बोरा,सुमिता रावत आदि ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top