आगामी त्यौहार के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कई स्थानों पर की छापेमारी, 12 कारोबारियों को नोटिस जारी

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : आगामी त्यौहार के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टिहरी ने शिवपुरी, रामझूला, ताछला,  खाड़ी सेलू पानी,  चंबा, कैंपटी, नैनबाग,  लमगांव चमियाला,  घनसाली,  पिलखी, पडागली,  जगधार,  पीपलडाली, बी -पुरम, नई टिहरी  आदि स्थानों पर खाद्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की l

 जिसमें 12 सैम्पल मिठाई के, 11 दाले,  अनाज, 05  मसाले, बैकरी 03, पनीर एक,  दूध दो,खाद्य तेल दो,  दुग्ध पदार्थ दो , सॉस एक,  चीनी दो , सहित कुल 44 सैंपल भरे गए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया l
वरिष्ठ  फूड सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि कुल  64 स्थान पर छापेमारी की गई है जिसमें कालातीत, मिस ब्रांडेड सामग्री को मौके पर ही नष्ट करवाया गया जिनमें 17 पैकेट मसाले, दलिया के पांच पैकेट, दाले दो पैकेट,  नूडल्स 21 पैकेट, बैकरी 32 पैकेट , नमकीन पांच पैकेट,  टॉफी दो पैकेट,  मिठाइयां 5 kg, सड़ी - गली  सब्जियां 6 kg शामिल है l
साथ ही आपूर्तिकर्ता वाहनों का निरीक्षण भी किया गया l


 बताया कि 12 कारोबारों को नोटिस जारी किए गए हैं जिनमें आठ बिना लाइसेंस के पाए गए साथ ही गंदगी अस्वस्थकर एवं अन्य प्रावधान में चार लोगों को नोटिस दिए गए जिन्हें 03 दिन में जवाब देने को कहा गया है अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी l


 टीम में सहायक आयुक्त (एफडीए) प्रमोद सिंह रावत वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा बलवंत सिंह चौहान, श्रीचंद कुमाई  सहायक उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top