ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत सोशल वर्कर मधु डोभाल, एवं दर्मियान सिंह द्वारा जय किसान इण्टर कालेज रोड़धार , राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमणी, राजकीय संस्कृत विद्यालय, राजकीय प्रा०वि० आमणी विकासखण्ड देवप्रयाग , टिहरी गढ़वाल के छात्र -छात्राओं को तम्बाकू से सम्बंधित जानकारी से अवगत करवाते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा विद्यालय के 100 गज के दायरे के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर गुटका बीड़ी , सिगरेट, पान मसाला आदि नशीले पदार्थो का विक्रय न करने की चेतावनी दी गई l



