शिवालिक कंपनी की मनमानी को लेकर श्रमिक जिलाधिकारी से मिले

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : बुधबार को शिवालिक कंपनी के समस्त कर्मचारी नगर पालिका के  पूर्व प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी को मिले l

 पंवार  ने बताया कि शिवालिक कंपनी से निकाले गए 60 कर्मियों की ग्रेविटी की मांग में कंपनी हेरा फेरी कर रही है और सभी कर्मचारियों को बिना ग्रेजुएटी,पीएफ ,इपीएफ के बाहर कर रही है l
 कंपनी में लगभग 800 मजदूर में से 200 मजदूरों को बाहर किया जा रहा है जो अन्याय है l
कहा कि  शहर कांग्रेस अन्याय सहन नहीं करेगी l लगातार पांचवें दिन भी कर्मी हड़ताल पर बैठे रहे l

 पवार ने कहा कि जल्दी कर्मचारियों की मांग अगर नहीं मानी जाती है तो वह स्वयं कंपनी गेट पर धरने पर बैठ जाएंगे l
यूनियन के अध्यक्ष मनोज पंवार ने कहा कि कंपनी ने पूर्व में भी कई कर्मचारियों को बिना ग्रेविटी ,बिना वेतन के बाहर किया है जिसकी लड़ाई लड़ी जा रही है और अंतिम कर्मी की लड़ाई लड़ी जाएगी l
 मनोज ने अपर पुलिस अधीक्षक  को भी अवगत कराया कि बी पुरम पुलिस का रवैया कंपनी हक में हो रहा है जिससे युवाओं में गुस्सा उत्पन्न हो रहा है  l
अपर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन  दिया है कि किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा और पुलिस उचित कार्रवाई करेगी l

     कुलदीप पंवार कांग्रेस शहर अध्यक्ष 


  शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ,यूनियन अध्यक्ष मनोज पवार ,महासचिव गब्बर सिंह रावत ,वीरेंद्र दत्त, क्षेत्र पंचायत नरेंद्र रावत ,विधायक प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र रमोला धन सिंह ,पुष्कर सिंह, नरेंद्र, उदय सिंह ,अरविंद ,सूरज, अनूप सिंह, देवेंद्र चतर सिंह ,राहुल, यशपाल, परवीन, संदीप रोशन ,दुर्गेश, सूरज ,संदीप ,अजीत, रवि महेश आदि लोगों ने प्रदर्शन कर अपनी मांग डीएम के आगे रखी l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top