ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : साप्ताहिक स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल एवं नगर पालिका परिषद नई टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में केमसारी टीन सेड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय विद्यालय सेमलतप्पड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के खेल मैदान में अतिक्रमण हटाने, बंद शौचालय खोलने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टीन सेड की महिलाओं की समस्याएँ सुनीं और खुले नालों को बंद करने, सिवर लाइनों की मरम्मत करने तथा गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया। इस अवसर पर सेक्टर 5ए के समीप बांज के पौधों का रोपण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, जिला विकास अधिकारी मो असलम, पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, ईओ नगर पालिका नई टिहरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।


 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
