ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : मुख्यमंत्री घोषणा के तहत श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति से सम्बन्धित नई टिहरी स्थित नव दुर्गा मंदिर परिसर की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण कार्यो सम्बन्ध में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल निकिता खण्डेलवाल जिनके जिम्मे पुर्नवास निदेशक की भी जिम्मेदारी है ने अधिशासी निदेशक टी, एच ,डी ,सी ईन्जिनियर एल, पी ,जोशी के साथ श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य दिनेश डोभाल एवं नवदुर्गा मंदिर परिसर के प्रवन्धक संजय चमोली की मौजूदगी में नवदुर्गा मन्दिर के दर्शन कर नवदुर्गा मन्दिर परिसर का स्थलिय निरीक्षण कर (R, W,D )ग्रामीण निर्माण विभाग को आर्चीटेक्ट के माध्यम से निरीक्षण करवाकर आवश्यक निर्माण आगणन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए!
जिलाधिकारी के निर्देशो पर तत्काल ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग ( R ,W,D )के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अपनी विभागीय टीम के साथ नवदुर्गा मन्दिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर मौजूद श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य दिनेश डोभाल एवं नवदुर्गा मन्दिर परिसर के प्रवन्धक संजय चमोली को अवगत कराया कि यथाशीघ्र आर्चीटेक्ट का निरीक्षण करवाकर नवदुर्गा मन्दिर परिसर के स्थल में मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण हेतु आवश्यक निर्माण कार्यो को प्रस्तावित कर विस्तृत आगणन प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जायेगा!!