गैंवाली में क्षतिग्रस्त पैदल पुलिया में एक सप्ताह के अन्दर वैकल्पिक व्यवस्था करें- डीएम टिहरी।"

Uk live
0

ज्योति  डोभाल संपादक 



टिहरी : बुधवार को देर सांय जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क से संबंधित शासन स्तर से प्राथमिकता पर किए जाने वाले कार्यों को संज्ञान में लाएं। जिलाधिकारी ने ईई पीएमजीएसवाई को मौके पर रहकर गैंवाली गांव में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सम्पर्क पुलिया में एक सप्ताह के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 


अधीक्षण अभियंता लोनिवि के.एस. नेगी ने बताया कि 31 अक्टूबर तक विभिन्न डिविजनों के अंतर्गत 1051 किलोमीटर की सड़कों पर 383 किलोमीटर में पेचवर्क कार्य  किए जाने हेतु चिन्हित कर कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पेचवर्क कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए। रोड़ रिपेयर कार्यों की रिपोर्ट एवं जियोटैग फोटोग्राफ्स प्रतिदिन एडीएम एवं संबंधित एसडीएम को साझा करने के निर्देश दिए गए। एडीएम और एसडीएम उनकी चेकिंग कर रिपोर्ट डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।


सेल्फी लेते समय दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सुरक्षा की दृष्टिगत डेंजर जोन चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के संबंध में अवगत कराया गया कि नरेंद्रनगर डिविजन के अंतर्गत नरेंद्रनगर-रानी पोखरी मोटर मार्ग, औंणी बैंड सहित चार स्थानों पर बोर्ड लगाये गये हैं। अन्य डिवीजनो के अंदर भी स्थान  चिन्हित कर चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की कार्यवाही गतिमान है। इस पर जिलाधिकारी ने जियोटैग फोटोग्राफ्स साझा करने को कहा। 


साथ ही स्लाइडजोन पर वृक्षारोपण करने, ग्रामीण मार्गों पर मेजर डेंजर जोन चिन्हित करने, एनएच-58 पर रोड़ स्लोप चेक करने एवं नई टिहरी शहर क्षेत्रान्तर्गत बरसात के बाद रोड़ रिपर करने को कहा गया।बीआरओ के अधिकारी को भूमि मुआवजा के प्रकरणों के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही कर बजट जारी करवाने को कहा गया।


एआरटीओ सतेंद्र राज ने माह जनवरी से अगस्त 2025 तक जनपद क्षेत्रांतर्गत हुई दुर्घटनाओं, चेकिंग अभियान, चालान, दुर्घटना में प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिए जाने एवं सड़क सुरक्षा को लेकर की गई कार्यवाही से अवगत कराया। इस मौके सड़क दुर्घटना पीड़ितों को 7 दिन के अंदर मुआवजा देने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेवाई) के अंतर्गत मोटर वाहन दुर्घटना निधि के संबंध में जानकारी दी गई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसीएमओ को सभी एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करवाने को कहा।


बैठक में एडीएम ए.के. सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, एसीएमओ दीपा रुबाली, ईई लोनिवि चंबा जगदीश खाती, डीटीडीओ एस.एस. राणा, एई बीआरओ सुरेंद्र सिंह, एई एनएच श्रीनगर एन.एस. बिष्ट, एई एनएच देहरादून मो. अमीर, एसएलएओ कार्यालय से बीना सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top