नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत “लोक कल्याण मेला” का आयोजन

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी :  मंगलवार को नगर पालिका परिषद, टिहरी में नगर पालिका अध्यक्ष  मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत “लोक कल्याण मेला” का आयोजन  किया गया। उक्त मेले में नगर मिशन प्रबंधक अरविंद जोशी द्वारा शहरी फड़ व्यवसायियों को पूर्व में संचालित पी0एम0 स्वनिधि योजना के पुर्नगठित संस्करण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।  मेले में उपस्थित वेण्डर्स को बताया गया कि लोक कल्याण मेले का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर, 2025 से 02 अक्टूबर, 2025 तक  निरन्तर रूप से किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा वेण्डर्स को स्वनिधि से समृद्धि योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।तथा प्रधानमंत्री आवास 2.0 योजना की भी जानकारी दी गयी

निम्न बिंदुओं की जानकारी प्रदान की गई- 

1- जिन वेंडर्स के द्वारा प्रथम चरण का ऋण नहीं लिया गया है उन वेंडर्स को ऋण लेने हेतु प्रेरित किया गया! 


2-जिन वेंडर्स के द्वारा प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण का ऋण अदा कर दिया गया है उन सभी वेंडर्स को अगले चरण के ऋण लेने हेतु प्रेरित किया गया!


3- वेंडर्स को डिजिटल लेन देन से होने वाले के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गई!


4- जिन वेंडर्स के द्वारा द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण का ऋण प्राप्त कर लिया गया है उन सभी वेंडर्स को क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top