नई टिहरी में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस-जिला जज

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी :  उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही की अध्यक्षता मे रविवार 14 सितम्बर को 3के कैफे के समीप डेमोक्रेसी सभागार, नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल  में हिन्दी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के अध्यक्ष /जिला जज  अमित कुमार सिरोही जी ने हिंदी दिवस के अवसर पर उपस्थित जनमानस को विभिन्न वक्तव्यों के माध्यम से अपने विचार साझा किए,प्रख्यात कवि सोमबारी लाल सकलानी  द्वारा अपनी कई विख्यात कविताओं के माध्यम से अपने विचार जनमानस को साझा किए,केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की कक्षा 9 की छात्रा कुमारी समीक्षा मिंया ने भी हिंदी की महत्ता को समझाते हुए अपने विचार रखे,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टॉफ संध्या राणा व कुमारी सोनाली नेगी द्वारा भी कविता व वक्तव्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गयी,जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल द्वारा भी कई महत्वपूर्ण रोचक तथ्यों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये l

डिप्टी डिफेंस काउन्सलर बीना सजवाण द्वारा भी कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गयी l

किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अमिता रावत व बालकृष्ण भट्ट द्वारा भी अपने महत्वपूर्ण विचार रखे गए,कक्षा 6 की छात्रा कुमारी अक्षिता बडोनी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गए,अधिकारमित्र गुड्डी रावत द्वारा कविता के माध्यम से अपना संदेश दिया गया,न्यायिक मजिस्ट्रेट  कुलदीप नारायण  द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए l

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथलेश पांडेय द्वारा भी हिंदी दिवस पर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये गए,ततपश्चात सचिव  आलोक राम त्रिपाठी  द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन का धन्यवाद ज्ञापित कर सभा समापन किया गया, इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया, चीफ डिफेंस कॉउंसिल रत्नमणि थपलियाल, अधिवक्ता विकाश चन्द्र भूषण,अमित उपाध्याय, लक्ष्मी बडोनी,जिला जजी के समस्त कर्मचारीगण, अधिकारमित्र आदि कई जनमानस उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top