ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : रविवार को महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने किया।
इस मौके पर अपर समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का युवाओं को संदेश दिया गया l
महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब समिति के मुकेश (मेडी)
मोहित मेहरा, मनेन्द्र (मानी), अरशद , रोहित मेहरा उपस्थित रहें l
टूर्नामेंट का पहला मैच हिंडोलखाल खासपट्टी 11 vs ज़ाखनी धार के बीच मुकाबले के दौरान ज़ाखनीधार ने टॉस जीतकर फील्डिंग ली l
हिंडोलाखाल ने 126 रन बनाये तो वहीं जाखनीधार 46 में ऑल आउट हुआ l
मेन ऑफ दा मैच सुनील रौतेला को मिला l