तहसील सभागार घनसाली में आपदा संबंधी बैठक संपन्न।"

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी :  मंगलवार को तहसील सभागार घनसाली में विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की उपस्थिति में दैवीय आपदा के प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई।


इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने डीएम टिहरी का आभार व्यक्त करते हुए थार्ती, सरुणा, बढ़ियार कूड़ा के ग्रामीणों के विस्थापन को लेकर आवश्यक कर स्थिति स्पष्ट की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जियोलॉजिस्ट एवं राजस्व की टीम को 15 दिन के भीतर सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा तत्पश्चात अग्रिम आवश्यक किए जाने की बात कही गई। क्षेत्रीय विधायक ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को 

पीएचसी से सीएचसी में उच्चीकृत किए जाने का शासनादेश जल्द होगा तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कार्य हो रहा है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पिलखी एवं बेलेश्वर में दिसंबर तक विशेषज्ञ डॉक्टर दिए जाने की बात कही।


जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशन में जनपद की क्षतिग्रस्त सड़कों को 31 अक्टूबर तक गढ़मुक्त किए जाने हेतु सभी डिविजनों द्वारा सड़कों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों की समस्याएं ज्वलंत हैं।आपदा क्षति के प्रस्तावों पर 72 घंटे के अंदर मुआवजा दिए जाने हेतु प्राथमिकता पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा  क्षति के तत्काल कार्यवाही किए जाने वाले प्रकरणों पर प्राथमिकता पर कार्य किया  जाएगा।


बैठक में आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए थार्ती, सरुणा, बढ़ियार कूड़ा के आपदा प्रभावित ग्रामीणों का विस्थापन करने की मांग की गई। इस मौके पर बढ़ियार कूड़ा के लिए सड़क को लेकर अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली ने बताया कि 7 बार सड़क के लिए सर्वे हुआ लेकिन ग्राम सभा से सहमति नहीं बनी। इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को संबंधित अधिकारियों के साथ 20 सितंबर को गांव में जाकर ग्राम सभा की खुली बैठक करने एवं सहमति करवाने के निर्देश दिए। 


इस मौके पर अभिभावक शिक्षा समिति हाईस्कूल थौलधार के अध्यक्ष ने रा.उ.मा.वि. थौलधार भटवाड़ा नैलचामी के जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन को विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया, जिस पर सीडीओ सीईओ को प्रकरण को एसडीआरएफ में प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। ग्राम दोणी के गंभीर सिंह नेगी ने बताया कि 1999 में भूकंप से उनके क्षतिग्रस्त भवन की राहत राशि उनके भाई को भुगतान की गई, जिस पर एडीएम को जांच कर आख्या देने को कहा गया।


प्रधान ग्राम पंचायत रगड़ी ने सिदोली गाड़ पर पैदल पुलिया की मरम्मत करने तथा सदस्य जिला पंचायत घाती बूढ़ाकेदार मकानी देवी ने ग्राम गेंवाली, जखाणा, तोली, विशन कोट, थाती व ग्राम सभा अगुण्डा धर्मगंगा नदी कें किनारो पर सुरक्षात्मक कार्य  करवाने एवं ग्राम दल्ला विशन राइका किरवाडी कोट विशन को जोड़ने वाला पूल बनवाने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम घनसाली को प्रकरणों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम सभा सिल्ली थार्ती के सरमोली ग्रामीणों ने अतिवर्षा से भूस्खलन के कारण सात परिवारों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर एसडीएम घनसाली को जियोलॉजिकल सर्वे करवाने को कहा गया।


इसके साथ ही बैठक में ग्रामीणों द्वारा रा.इ.कॉ. विनकखाल में क्षतिग्रस्त दीवार एवं कार्यालय की मरम्मत, बूढ़ाकेदार क्षेत्र में पैदल मार्ग, पुलिया एवं नदी सुरक्षा दीवार बनवाने, ग्राम पंचायत जखन्याली के नौताड़ नामे तोक में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों का पुर्णनिर्माण, धारगांव नैलचामी के रा.प्रा.वि. की क्षतिग्रस्त भवन का समाधान करने, स्वास्थ्य केंद्र पिलखी एवं बेलेश्वर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करने, पिंसवाड़ व गैंवाली की क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक करने, बढ़ियार कूड़ा में  पेयजल,  विद्युत आदि समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी प्रकरणों पर शीघ्र आवश्यक कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए।


बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली आनंद सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविंद सिंह, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना राजीव कंडारी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम घनसाली संदीप कुमार, ईई लोनिवि घनसाली डी.सी. नौटियाल, ईई पेयजल के.एन. सेमवाल, ईई सिंचाई अनूप कुमार डियूंडी, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, तहसीलदार महेशाशाह, हरीश जोशी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top