साइबर ठगों की अब खैर नहीं, टिहरी कप्तान की सटीक रणनीति कर रही है काम

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



 टिहरीस्टोक स्ट्रेटेजी एक्सचेंज ग्रुप में निवेश का झांसा देकर ₹5.5 लाख की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त तारा चन्द यादव को टिहरी पुलिस ने जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया l


 जानकारी के मुताबिक थाना कीर्तिनगर पर साइबर धोखाधड़ी के संबंध में  सौरभ कुमार पुत्र  कुशला नन्द बड़ोनी, निवासी ग्राम बरसौली, थाना कीर्तिनगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।जिसमे थाना कीर्तिनगर पर मु0अ0स0 32/2024 धारा 318(4) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा  सौरभ कुमार पुत्र कुशला नन्द बड़ोनी, निवासी ग्राम बरसौली को स्टॉक मार्केट में निवेश कर दो से तीन गुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर कुल ₹5,50,000/- की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली गई थी।

प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा साइबर सेल प्रभारी को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

विवेचना के दौरान साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा गहन तकनीकी विश्लेषण एवं बैंक खातों के विवरण के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त धनराशि में से ₹2,00,000/- वादी के खातों से अभियुक्त ताराचन्द यादव पुत्र रिछपाल यादव उम्र 39 वर्ष, निवासी म0न0 49 भोमिया नगर गुज्जर कॉलोनी थाना झोटवाडा, जयपुर (ऱाजस्थान) के नाम पंजीकृत यूको बैंक खाता सख्या- 22580210005989, में ट्रांसफर की गई थी, जो कृष इंटरप्राइजेज  कम्पनी” के नाम लोगो को धोखाधडी देने की  नियत से खाते को संचालित किया जा रहा था। 

प्राप्त तकनीकी एवं बैंकिंग साक्ष्यों के आधार पर साईबर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से  कार्यवाही  करते  हुए  शातिर साईबर अभियुक्त ताराचन्द उपरोक्त को दिनांक 04/09/2025 को थाना झोटवाडा, जयपुर (ऱाजस्थान) से गिरफ्तार किया गया 

  गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से  घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व 02 अन्य मोबाईल फोन, विभिन्न बैको के 09 क्रेडिट कार्ड, 30 डेबिट कार्ड, 13 सिम कार्ड वी कंपनी,  50 चैक बुक/पासबुक बरामद किये गये।जिनका उपयोग साईबर धोखाधडी के लिये किया जाता था ।

साईबर पोर्टल पर बरामद पास बुक के खातो की जानकारी की गयी तो जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आये कि उपरोक्त अभियुक्त के द्वारा कृष इंटरप्राइजेज के खाते में थाना कीर्तिनगर में हुयी 5.5 लाख रुपये की धोखाधडी के  अतिरिक्त तमिलनाडु में 59 लाख की साईबर ठगी की शिकायत दर्ज है। 
     
 कृष इंटरप्राइजेज  व अभियुक्त तथा उसके सहयोगियो  के नाम से लगभग विभिन्न बैंको में 47 से ज्यादा  खातें संचालित किये जा रहे है 
 
 इसके अतिरिक्त अभियुक्त से बरामद चैक बुको से सम्बन्धित बैंक खातों  की साईबर पोर्टल पर जानकारी करने पर 12 अन्य राज्यो जिनमे तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात केरला, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, हिमांचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल में  21 शिकायतें दर्ज है l
 जिन बैंक खाते में साईबर धोखाधडी के रुपये 01 करोड से अधिक धनराशि  की  साईबर ठगी में संलिप्तता होना पाया गया है।, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।  

एसएसपी ने बताया कि उपरोक्त अभियोग में पूर्व में भी शातिर अभियुक्त अर्पित जैन पुत्र विनोद जैन उम्र 32 वर्ष, निवासी 203, राज लक्ष्मी टावर, थाना द्वारिका पुरी, इंदौर (म.प्र.) से गिरफ्तार किया गया था 

 अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत  न्यायालय कीर्तिनगर, , जनपद टिहरी गढ़वाल के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। 

जनपद पुलिस ने अपील की  है कि  किसी भी प्रकार के निवेश या लाभ के प्रलोभन में आकर बिना पुष्टि के कोई लेन-देन न करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को दे व 1930 पर कॉल करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top