ज्योति डोभाल
टिहरी : भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन दिनांक-17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा l
इसी निमित्त शनिवार को भाजपा नई टिहरी मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला में आगामी सेवा भाव से जुड़े कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मंडल संयोजक सेवा पखवाड़ा अभियान रामलाल नौटियाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवेंद्र दत्त बेलवाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद डोभाल, मंडल उपाध्यक्ष विमला खणका , मंडल उपाध्यक्ष मधु भट्ट, मंडल महामंत्री शांति खंडूरी, पवन शाह, मंडल मंत्री सरस्वती नेगी, मंजू चंद, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रागिनी भट्ट, सुषमा उनियाल, सुनीता राणा, पूर्व प्रमुख सुनीता देवी, बेबी असवाल, आनंदी नेगी, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा लीला मखलोगा, गीता नेगी, भारती सेलवान, उर्मिला नेगी, निर्मला बिजल्वाण, जूही खान, नीलम बिष्ट, रीना उनियाल, शूरवीर सिंह नेगी, दिनेश चौहान ,रणवीर नौटियाल, धनपाल नेगी, राकेश चौहान, प्रताप राणा, गब्बर, तौफीक, असगर अली, चंडी प्रसाद बेलवाल, रमेश सजवाण, नंदी बेलवाल, दिनेश पुंडीर,धूमि लाल, दिगंबर रावत, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, रिंकू राम, मानवेंद्र रावत, विनीत उनियाल, खेमराज रावत, सतविंदर नेगी, दीवान सिंह नेगी, रवि कुमार, राकेश लवली, अतीक अहमद आदि उपस्थित रहें l