गजा / टिहरी ( डी पी उनियाल ) : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका पट्टी क्वीली स्थित महिला चिकित्सालय मे विगत एक साल से मात्र एक ए. एन. एम कार्यरत होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल स्थिति में हैं। क्वीली पट्टी के केंद्र स्थान में चाका के इस महिला अस्पताल मे डाक्टर, फार्मासिस्ट व अन्य पदों के पर कोई भी, कार्यरत नहीं होने से क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया है। चाका बैरोला क्षेत्र के सदस्य जिला पंचायत जोत सिंह असवाल , व्यापार सभा चाका के अध्यक्ष जीत राम उनियाल, महामंत्री शेर सिंह पयाल, ग्राम पंचायत सैण के प्रधान धन सिंह सजवाण ने बताया कि यहाँ पर एक ए. एन. एम.कार्यरत हैं,जिनको टीकाकरण,गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के लिए समय देना पड़ता है,जनप्रतिनिधियों ने बताया कि विगत एक दशक पूर्व जबसे अस्पताल स्वीकृत हुआ तब से डाक्टर का पद खाली है, बताया कि यह अस्पताल चाका स्थित निजी भवन में संचालित हो रहा है तथा भवन स्वामी रमेश उनियाल को 7 माह से किराया भी नहीं मिला है। क्षेत्र की जनता ने अस्पताल निर्माण के लिए 10 नाली भूमि भी दान देकर बिभाग के नाम रजिस्ट्री कर रखी है लेकिन धनराशि स्वीकृत नहीं हो पाई है। जोत सिंह असवाल ने कहा कि एक ओर सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है वहीं चाका स्थित इस अस्पताल की बदहाल व्यवस्था के कारण कोई भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। सदस्य जिला पंचायत ने मुख्य चिकित्सा धिकारी डाॅ श्याम विजय से दूरभाष पर बात कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए चिंता व्यक्त की है। मुख्य चिकित्सा धिकारी ने तुरंत ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है, अब देखना यह होगा कि कब तक डाक्टर व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति होती है।पूर्व,जेष्ठ प्रमुख ईश्वरी विजल्वाण, प्रधान दिनेश प्रसाद उनियाल,पूर्व प्रधान चंदन सिंह पयाल, मीनाक्षी उनियाल,ने भी अस्पताल में तुरंत नियुक्तियां करने की मांग की है।