ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुसार आज दिनांक 09.08.2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा "विश्व के स्वदेशी लोगो का अंतराष्ट्रीय दिवस"(INTERNATIONAL DAY OF THE WORDL'S INDIGENOUS PEOPLE) के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वोकल फ़ॉर लोकल अभियान के तहत डेमोक्रेसी कैफ़े नई टिहरी में स्थानीय स्तर पर उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस व अधिकारी/कर्मचारियों को आज के विशेष दिन के बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि पूरे विश्व में मूल निवासियों और जनजातियों के द्वारा दिए गए योगदान को मान्यता देकर उनकी संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण का संकल्प लिया जाता है। स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने तथा आर्थिक स्वावलंबन के लिए वोकल फॉर लोकल के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा बताया कि हमे बढ़ चढ कर अपने स्थानीय उत्पादों का प्रयोग व प्रचार प्रसार करना चाहिए। प्रदर्शनी के बारे कैफे के प्रबंधक यशपाल नेगी ने सभी को अवगत कराया और बताया कि स्थानीय स्तर पर किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को संस्था के माध्यम से बाजार में पहुंचाया जाता है। शिविर में टिहरी गढ़वाल के विशेष स्थानीय उत्पादों को वीडियो पर भी प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद याकूब, सीनियर सिविल जज आफिया मतीन,अतिरिक्त सीनियर सिविल जज मिथलेश पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी, रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया, डेमोक्रेसी कैफ़े के संचालक यशपाल नेगी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारी गण, अधिकारमित्र व अन्य कई जनमानस उपस्थित थे।