कठूली में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान ने रोपे 800 शहतूत के पौधे

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 

टिहरी :  विकासखंड जाखणीधार के कठूली में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य कीर्ति पंवार और ग्राम प्रधान अनुराग भूषण ने उत्तराखंड में ग्रामीण महिलाओं वा बेरोजगारों युवाओं हेतू स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेशम पालन के अंतर्गत 800 शहतूत के पौधे का वृक्षारोपण किया गया ।

नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य   कीर्ति सिंह ने कहा की रेशम पालन ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार का एक उत्कृष्ट अवसर है, साथ ही यह एक कम लागत वाला श्रम प्रधान उद्योग है, जो न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल है।

रेशम उत्पादन से महिलाओं और गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा पहाड़ों से युवाओं का पलायन की समस्या से भी निदान होगा।

वही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अनुराग भूषण ने कहा कि रेशम पालन ग्रामीण युवाओं के लिए एक व्यवसाय अवसर है जो कि स्वतंत्र रूप से तथा अपने कौशल को विकसित करने के साथ ही अपनी आजीविका को मजबूत करने में सहायक है, यह कार्यक्रम महिलाओं की सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

साथ ही आशाराम ममगाई, नोडल ऑफिसर डालियों का दगड़िया डी०के०डी० संस्था श्रीनगर गढ़वाल ने कहा की डालियों का दगड़िया संस्था उत्तराखंड पिछले 32 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण तथा रोजगार पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है* तथा समुदायों की सहभागिता से ग्राम विकास प्लान को तैयार करके उनको धरातल पर क्रियाविंत करने का प्रयास करती है।
कार्यकर्म में सामाजिक कार्यकर्ता  सूरजपाल पवार, सुखदेव पवार, बचन सिंह पवार, कारण सिंह, जगदीश पवार, प्रवीण पवार और शशि भूषण ने अपने अपने विचार रखे साथ ही कार्यक्रम में मीना पंवार, अनीता उनियाल, किरन रावत, परिक्रमा तथा प्राची पवार ने भी भागीदारी निभाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top