श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने पुरातन छात्र सम्मेलन (Alumni meet) का किया सफल आयोजन

Uk live
0

  ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : बुधबार  को पं0 ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन परिसर ऋषिकेश में पुरातन छात्र सम्मेलन (Alumni meet) का वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न हिस्सों से ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय और उसके पूर्व छात्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने और भविष्य की नई संभावनाओं पर चर्चा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी जी के स्वागत उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने पूर्व छात्रों को ”विश्वविद्यालय का गौरव“ बताते हुए उनका हार्दिक अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘आप सभी को यहाँ देखकर मेरा हृदय आनंद से भर गया है। यह सिर्फ एक मिलन समारोह नहीं, बल्कि स्मृतियों का एक उत्सव और हमारे श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिवार के पुनर्मिलन का एक शुभ अवसर है।‘

प्रो0 जोशी ने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें सफल उद्यमी, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी, और पत्रकार शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘आप हमारी पहचान हैं और हमारे विश्वविद्यालय का गौरव हैं।‘ उन्होंने पूर्व छात्रों से आग्रह किया कि वे वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन करें और उन्हें अपने अनुभवों से प्रेरित करें।

मा0 कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रमों में नवाचार कर रहा है, अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रहा है, और शोध एवं नवाचार को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने भविष्य की यात्रा में पूर्व छात्रों के निरंतर सहयोग और समर्थन की अपील की, ताकि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान बन सके।

इसके उपरांत पुरातन छात्र संघ के सचिव प्रो0 सुरमान आर्य ने पुरातन छात्र संघ के उद्देश्य एवं कार्य योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संघ के उपाध्यक्ष प्रो0 सुनील बत्रा ने बताया कि पुरातन छात्र किसी भी संस्थान की नींव के पत्थर के समान होते हैं। उसके उपरांत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पुरातन छात्र डाॅ0 लक्ष्मी नारायण जोशी,  श्री एन0के0 गोयल, प्रो0 गुलशन कुमार ढ़ींगरा, श्री अनिरूद्ध़ उनियाल, श्री सत्तेंद्र कुमार, श्री कृष्ण उप्रेती, प्रो0 आदेश कुमार, श्री राजेश अत्रे, डाॅ0 राजपाल रावत, श्री मनोज कुमार, डाॅ0 चेतन गौड़ इत्यादि ने अपने विचार रखे। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 प्रीती खंडूरी द्वारा किया गया। परिसर की पुरातन छात्र समिति डाॅ0 शलिनी रावत, डाॅ0 पुष्कर गौड़, डाॅ0 जय प्रकाश कंसवाल, डाॅ0 रीता खत्री, डाॅ0 नीलाक्षी पांडे आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। अन्त में परिसर निदेशक प्रो0 महाबीर सिंह रावत ने समस्त पुरातन छात्रों एवं अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

यह पुरातन छात्र सम्मेलन एक यादगार कार्यक्रम रहा, जिसने न केवल पुरानी यादों को ताजा किया बल्कि विश्वविद्यालय और उसके पूर्व छात्रों के बीच भविष्य के लिए एक मजबूत संबंध की नींव भी रखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top