ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : गुरुवार को edujoin training संस्थान चंबा द्वारा परिवहन विभाग टिहरी के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमे संस्थान द्वारा क्विज प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता, एवं छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया ,नुक्कड़ नाटक में सोनिया एंड ग्रुप द्वारा मंचन किया गया ,एवं चित्रकला (पोस्टर)प्रतियोगिता में तनुजा , शबनम प्रथम , सुमन एवं साक्षी द्वितीय ,सुहानी एवं साक्षी तृतीय स्थान पर रही ,जिनको सत्येंद्र राज ए आर टी ओ टिहरी द्वारा पुरस्कृत किया गया l
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटेर रवीन्द्र , एडूजॉइन संस्थान के समीक्षा , नितेश ,सीमा , पूनम एवं परिवहन विभाग की तरफ़ से अर्जुन , विपिन , रोहन , मोनिका , मनजीत द्वारा भी सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी यथा राहगीर योजना , गोल्डन ऑवर , कैशलेस स्कीम आदि की जानकारी दी गई। ए आर टी ओ द्वारा सभी से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। दुर्घटनाओं के बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।