ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी 4 अगस्त 2025: सोमवार को आचार्य बालकृष्ण के "अवतरण दिवस " पर भारत स्वाभिमान ,पतंजलि योग समिति, महिला योग समिति, किसान योग समिति, युवा योग समिति के समस्त सदस्यों द्वारा सुरेंद्र सिंह रावत आजीवन संरक्षक भारत स्वाभिमान टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में योग पार्क बोराडी नई टिहरी में धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर योग, प्राणायाम, हवन यज्ञ एवं औषधीय वृक्ष नीम, आंवला, अमरूद, आम, पीपल कचनार, नींबू, जामुन आदि अनेक वृक्षों का वितरण किया गया तथा औषधीय पौधे गिलोय, एलोवेरा, तुलसी, पत्थरचट्टा, अश्वगंधा, कीनगोड , कडाली, आदि अनेक पौधों का वितरण किया गया एवं वृक्षारोपण किया गया और लोगों को रोग अनुसार योग करने को प्रेरित किया गया। "करें योग रहे निरोग " स्वामी जी के सिद्धांत पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट ने कहा कि आचार्य को आधुनिक भारत के धनवंतरी के नाम से जाना जाता है। आज उनके अथक प्रयासों से संपूर्ण ही सही क्षेत्र एवं विश्व में आयुर्वेद का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
कमल सिंह मेहर संरक्षक भारत स्वाभिमान ने कहा कि आचार्य द्वारा जड़ी बूटियां पर अनेकों पुस्तकें लिखी गई जिनको राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उनकी पुस्तकों को भारत की 15 भाषाओं में अनुवाद किया गया।
उक्त मौके पर पतंजलि योग समिति की जैकेट भी वितरित की गई
इस अवसर पर महिला पतंजलि योग की जिला प्रभारी श्रीमती सोना नेगी,दरमियांन सिंह नेगी संरक्षक, विजय सिंह नेगी जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति , युद्ध वीर सिंह राणा ,हेमलता भट्ट ,संगीता राणा, डॉ राकेश भूषण गोदियाल, उर्मिला देवी सीमा रावत, उर्मिला नेगी आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।