ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी गढ़वाल में आज "नो व्हीकल डे" का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के नेतृत्व में जिला कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पैदल चलकर अपने-अपने कार्यालय पहुँचे।
इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव संभव हैं और 'नो व्हीकल डे' जैसे अभियानों से जनजागरण को बल मिलता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं नागरिकों से पर्यावरण हित में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की।
जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान आगे भी समय-समय पर किया जाएगा, जिससे जनमानस में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और सक्रियता बढ़े।