ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : नगरपालिका परिषद टिहरी की बोर्ड बैठक पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को पालिका के सभागार में आयोजित की गई l
बोर्ड बैठक मे बिंदु संख्या -01 से बिंदु संख्या 19 तक प्रस्तावित कार्यों एवं योजनाओं पर चर्चा की गई जिसमें नगरपालिका परिषद टिहरी को राज्य वित्त आयोग एवं 15वे वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से नई टिहरी नगर के आंतरिक सड़कों एवं नालियों का निर्माण, उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा नाला/नालियों पर बिछाई गई पानी की लाइन,पालिका क्षेत्र में निर्मित समस्त पार्कों का रखरखाव एवं मरमत एवं पालिका क्षेत्र अंतर्गत के मुख्य चौराहो का सौंदर्यकरण, वृक्ष बेटा योजना को पुनः प्रारंभ किए जाने पर निर्णय, नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहो पर साउंड सिस्टम स्थापित किए जाने एवं नगर क्षेत्र में ऐसे स्थान जहां पर लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, नगर क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सप्ताहिक स्वच्छता अभियान एवं नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर होर्डिग, यूनिपोल,साइन बोर्ड, डिस्प्ले स्क्रीन,यात्री प्रतीक्षालय आदि सहित कई प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से पारित किए गए।
अध्यक्ष द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार संपूर्ण नगर क्षेत्र में कूड़े सत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन एवं सोर्स ऑफ सेग्रीगेशन किया जाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए पालिका के भौगोलिक क्षेत्रफल को देखते हुए कार्मिकों की संख्या बढ़ाई जाने हेतु डीपीआर गठित करवाई गई है। जिसमें बोर्ड की सहमति के पश्चात निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी तथा नई टिहरी नगर को आगामी 5 वर्षों के अंदर सबसे स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ शहर के रूप में स्थापित किया जाएगा
बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रशांत कुमार, सभासद रितु भूषण स्नेही, मधु भट्ट, खेमराज सिंह रावत, सीमा नेगी, मनविंदर सिंह रावत, उर्मिला राणा, डॉ प्रीति पोखरियाल, नवीन सेमवाल, प्रवेश चौहान, पालिका के लेखाकार प्रद्युम्न कृषाली ,प्रधान सहायक बिहारीलाल शाह, मनोज राणा, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, शिव सिंह सजवान, भक्ति प्रसाद सकलानी, अरविंद जोशी, लक्ष्मण सिंह रावत, तेगसिंह रावत, पूरन सिंह राणा एवं कुशालानंद उनियाल आदि उपस्थित रहे।