ज्योति डोभाल संपादक
दिल्ली : गुरुवार को फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय वित्त मंत्री से मिला |
फेडरैशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वरा सर्वप्रथम फूलों के बुके और शाल पहना कर मंत्री का अभिनंदन किया गया l
इस दौरान केन्द्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी से फेडरैशन द्वारा पंजाब के व्यापारियों को कारोबार मे आने वाली दिक्कतो पर बातचीत हुयी ।
फेडरैशन द्वारा जी एस टी ( GST) से संबंधित विषय पर पंजाब में कारोबार में आ रही दिक्कतों को देखते हुवे व्यापारियों की मुश्किलों को हल करने के उदेश्य से एक लिखित “माँग पत्र” दिया।
मांग पत्र में “होटल इंडस्ट्री” में रुपए 1000/- से कम पर लगने वाले जीएसटी को हटाने के संबंध में अनुरोध भी किया गया है । जिस पर मंत्री जी ने तुरंत आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित सभी जानकारियों को दिखवाकर टैक्स वापस लिया जाएगा ।
उसके साथ ही मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को सूचित भी किया कि “केन्द्रीय सरकार” बहुत जल्द ही जीएसटी कानून से जुड़े कई सारे और परिवर्तन करने की तैयारी में है जिससे आम व्यापरियों को अपने कारोबार में काफी राहत मिलेंगी ।
प्रतिनिधि मण्डल में फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव आर.के.गोड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता और कोषाध्यक्ष राजेश्वर पैन्यूली व पंजाब फेडरैशन के वाइस प्रसिडेंट पंजाब अमित कपूर, दीपांश मित्तल उपप्रधान पंजाब भी साथ रहे ।