ज्योति डोभाल संपादक
चंबा। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी की पहल पर चंबा ब्लॉक के दिखोल गांव के उदयकोट में पितृवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेखा तोपवाल ने कहा कि राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा के मार्ग दर्शन में गांव की महिलाओं ने विभिन्न प्रजाति के पौधें लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। प्रधान तोपवाल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है। पितृवन कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अपने माता-पिता की स्मृति में पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही किसी भी उत्सव में एक पौधा जरूर लगाया जायेगा। इस अवसर पर सुशील बहुगुणा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यदि अपने पितरों की याद में एक पौधा लगाए तो इस क्षेत्र में अच्छा उद्यान तैयार हो सकता है। जो पेड़ और फलों के माध्मय से हमें पित्रों की याद हमाशा दिलाता रहेगा। दिखोल गांव के उदयकोट में संतरा, आंवला, अखरोट, बादाम, गुरियाल के पौधे लगाए गए । इस मौके पर संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, ग्राम प्रधान रेखा देवी, लक्ष्मी बहुगुणा, प्रमिला देवी, सुनीता देवी, सीमा देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, गीता, कल्पना देवी, मकानी देवी, शौकीना देवी, शैला देवी आदि मौजूद रही।