डी पी उनियाल
गजा / चम्बा: विकास खंड चम्बा के धार अकरिया पट्टी के अन्तर्गत ग्राम नौल्टा मे रमेश उनियाल के आवासीय भवन के आगे लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर द्वारा सुरक्षा के लिए लगाई गई सुरक्षा दीवार भारी बारिश के कारण टूटने से मकान को खतरा पैदा हो गया है। रमेश उनियाल द्वारा तहसीलदार गजा को दूरभाष से अवगत कराने पर राजस्व उपनिरीक्षक नैचोली ने आपदा प्रबंधन का संज्ञान लेते हुए स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है। रमेश उनियाल का कहना है कि मकान के आगे कठूड नैचोली भासौं सडक बनने पर लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर द्वारा सुरक्षा दीवार लगाई गई थी। उनियाल ने बताया कि उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर को भी दूरभाष से सूचना दे दी है व फोटो भेजी हैं। वहीं ग्राम पंचायत खांड के चोपडिया गाँव में बारिश से पी.एम. जी. एस. वाई. की सडक का पुश्ता टूटने से कुंदन सिंह के मकान को खतरा पैदा हो गया है साथ ही बिजली का पोल गिरने व पाइप लाइन टूटने से भी विद्युत व पेयजल संकट हो गया है। सदस्य क्षेत्र पंचायत श्रीमती ममता खडवाल ने तहसीलदार गजा को इसकी लिखित सूचना दी है, तहसील स्तर से मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेज दी है। वहीं सदस्य जिला पंचायत ताजबीर सिंह खाती, जेष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी ने लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर तथा पी एम जी एस वाई बिभाग चम्बा को फोन कर तुरंत संज्ञान लेने को कहा है। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री सडक योजना चम्बा के अबर अभियंता को दूरभाष से अवगत कराया एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद उनियाल ने लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर के अबर अभियंता मातबर सिंह रावत को अवगत करा दिया है। तहसीलदार गजा विनोद तिवारी व राजस्व उप निरीक्षक नैचोली श्रीमती पूजा राणा द्वारा तुरंत संज्ञान लेने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है।