अग्रेजी शराब की दुकान बौराडी से अन्यत्र शिप्ट करने को लेकर नागरिक मंच ने जिलाधिकारी को लिखा ज्ञापन

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : नागरिक मंच ने अग्रेजी शराब की दुकान बौराडी से अन्यत्र शिप्ट करने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया l

नागरिक मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने बताया कि  24 मार्च 25 को  को इस सम्बन्ध मे एक पत्र प्रशासन को लिखा था कि अग्रेजी शराब की दुकान बौराडी के मुख्य राज्य सडक मार्ग में संचालित हो रही है जिसमे नियमित जाम लगता है तथा पैदल चलने वाले वृद्ध महिला,  स्कूली छात्र छात्राओ तथा यात्रियो को अत्यन्त कठिनाइयो का सामना करना पडता है जिस कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना हो सकती है l

उन्होंने बताया कि  दिनांक 24.6.2024 को शराब पीकर 80 वर्षीय व्यक्ति को घायल करने के बाद तीन लोगो की एक्सीडेन्ट मे मृत्यु हो गई थी l

इसी सन्दर्भ मे नागरिक मंच, यू०के लाइव चैनल तथा अन्य कई संगठन प्रशासन को पत्र लिख चुके है परन्तु अभी तक इसमे कोई कार्यवाही नही की गई हैं l


 नागरिक  मंच ने उक्त अग्रेजी शराब की दुकान को अन्यत्र शिप्ट करने की मांग जिला प्रशासन से की है l

  जिससे किसी भी प्रकार की अनदेखी घटना से वचाव किया जा सके।

इस मौके पर मंच अध्यक्ष  सुन्दर लाल उनियाल, संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल, कमल सिंह महर, चतर सिंह चौहान, भगवान चंद रमोला, त्रिलोक चंद रमोला, पी डी नौटियाल, किशोरी लाल चमोली, नरोत्तम दत्त जखमोला, राजेंद्र असवाल मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top