बीजेपी जिलाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व मे बने बीजेपी के 09 मे से 08 ब्लॉक प्रमुख

Uk live
0



ज्योति डोभाल संपादक 




टिहरी : आखिरकार जनपद मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गए l

जनपद टिहरी गढ़वाल मे 9 में से 8 पर भाजपा समर्थित प्रमुख बने l

टिहरी बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय रावत के नेतृत्व मे टिहरी मे बीजेपी ने ज्यादातर सीटों पर कब्जा किया है l

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की इशिता सजवान जहां  निर्विरोध अध्यक्ष बनी वहीं प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया l

जौनपुर में भाजपा की बागी प्रत्याशी के अलावा सभी 8 ब्लॉक में भाजपा के प्रमुख जीते हैं l

 जिले के 9 ब्लॉक मे विजयी हुए बीजेपी के प्रमुख उमीदवार जिनमे जाखणीधार से राजेश नौटियाल भाजपा निर्विरोध, चंबा  से सुमन सजवाण भाजपा निर्विरोध, थौलधा से  सुरेंद्र भंडारी भाजपा निर्विरोध, प्रतापनगर से भाजपा की मनीषा पंवार, भिलंगना से भाजपा के राजीव कंडारी,  जौनपुर  से भाजपा की बागी सीता पंवार, नरेंद्रनगर  से भाजपा की दीक्षा राणा, कीर्तिनगर से भाजपा की अचला खंडेलवाल, देवप्रयाग से  भाजपा के विनोद बिष्ट ब्लॉक प्रमुख बने हैं l

बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि ये जीत भाजपा संगठन की जीत है, भाजपा कार्यकर्ताओ की जीत है जिन्होंने दिन रात मेहनत की l

बीजेपी प्रमुखो को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार के आगे बिपक्ष टिक नही सका l

उन्होंने सभी जीते हुए प्रमुखों को बधाई दी l



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top