श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति ने राजभवन में की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट, AI सहित शोध परियोजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा।

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



देहरादून 24 जुलाई : राजभवन में गुरुवार को  कुलाधिपति/ राज्यपाल ले ज0 गुरमीत सिंह पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (से नि) से श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन.के. जोशी ने शिष्टाचार मुलाकात की।

 यह मुलाकात विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रही l

 कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने दूरदर्शितापूर्ण तरीके से विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति, अब तक की शानदार शैक्षणिक प्रगति, आगामी भविष्य की योजनाओं और विशेष रूप से विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों पर चल रही महत्वपूर्ण शोध परियोजनाओं (प्रोजेक्ट्स) की विस्तृत आख्या  कुलाधिपति/ राज्यपाल के सम्मुख प्रस्तुत की।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर,  कुलपति प्रो0 एन.के. जोशी ने कुलाधिपति/ राज्यपाल  को विश्वविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन हेतु किए जा रहे अथक प्रयासों और भावी रणनीतियों से अवगत कराया। 

उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। विशेष रूप से, उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में चल रही नवीन परियोजनाओं के बारे में भी गहन जानकारी प्रदान की।

 राज्यपाल  ने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे इन उत्कृष्ट शोध प्रयासों और उनकी प्रगति में गहरी रुचि दिखाते हुए कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी के विजन और विश्वविद्यालय के कार्यों पर अत्यधिक प्रशंसा व्यक्त की, साथ ही इन अभिनव परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कुलपति प्रो0 जोशी ने बताया कि  कुलाधिपति/ राज्यपाल द्वारा दिया गया यह मार्गदर्शन निश्चित रूप से विश्वविद्यालय को अकादमिक और शोध के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top