ज्योति डोभाल संपादक
देहरादून : 25 जुलाई 2025 को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में उच्च शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना और इसकी गुणवत्ता में सुधार लाना रहा।
भेंट के दौरान कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विश्वविद्यालय द्वारा कुलाधिपति राज्यपाल महोदय के दिशा-निर्देशों पर 'एक विश्वविद्यालय एक शोध' (One University-One Research) परियोजना के अंतर्गत तैयार की गई शोध पुस्तक ”आधुनिक परिदृश्य में भारतीय प्राच्य ज्ञान संपदा“ भेंट की।
कुलपति प्रो0 जोशी ने इस पुस्तक के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से बताते हुए कहा कि यह आधुनिक ज्ञान संपदा के 87 शोध पत्रों का संकलन कर तैयार की गई है और इसे 07 खंडों में विभक्त किया गया है l
यह शोध पुस्तक भारतीय प्राचीन ज्ञान को एक अमूल्य धरोहर के रूप में स्थापित करने में सहयोग करेगी, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा विश्वविद्यालय की अत्यधिक प्रशंसा की गई।
कुलपति ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय की प्रगति, उन्नयन और शोध कार्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से विश्वविद्यालय में हो रहे स्टार्टअप और नवाचार प्रयासों के बारे में बताया, जो छात्रों और शोधकर्ताओं को नए विचारों को हकीकत में बदलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
कुलपति ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय कुलाधिपति/ राज्यपाल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे नए प्रोजेक्टों पर विभिन्न विषयों में निरंतर कार्य कर रहा है और आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे इन अथक प्रयासों, विशेषकर शोध, नवाचार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक क्षेत्रों में कार्य करने पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की और उच्च शिक्षा के महत्व पर जोर दिया l
उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के विकास और छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग देगी।
मा0 कुलपति प्रो0 जोशी ने कहा कि यह मुलाकात उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार और शैक्षणिक संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह की भेंटें राज्य में शिक्षा के समग्र विकास को गति देंगी।