भाजपा सरकार के दबाव में आलाधिकारियों ने अंधेरी रात में लोकतंत्र का गला घोंटा

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में निर्वाचन आयोग द्वारा तय समय सारणी के अनुरूप चुनाव करवाए जा रहे है, किंतु 04 जुलाई एवम् 05 जुलाई 2025 को जिन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र विधिवत दाखिल किए थे, उन्हें नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी दिनांक 08 जुलाई 2025 को उनके नामांकन पत्र वैध पाए जाने पर स्वीकृति रसीद प्रदान कर दी गई थी।

  जिसके बाद किसी भी प्रकार की शिकायत/आपत्ति ग्रहण नहीं की जा सकती थी, किंतु रिटर्निंग अधिकारी ने सत्ता पक्ष के दबाव तय समय के बाद आपत्ति जानबूझ कर विधिविरुद्ध ग्रहण की और दिनांक 09 जुलाई 2025 की रात में टिहरी जिले के सदस्य जिला पंचायत वार्ड संख्या 29 अखोड़ी से 07 उम्मीदवारो के नामांकन पत्र जबरन विधिविरुद्ध निरस्त कर दिए गए, जबकि भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती सोना देवी के नामांकन पर जो आपत्ति थी उसे नहीं सुना गया और ना ही उनका नामांकन निरस्त किया ।


जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में पत्रकार वार्ता मे अखोडी क्षेत्र से प्रत्याशी पवन सिंह प्रताप सिंह बुद्धि सिंह उम्मेद सिंह अंबिका सुमन नेथानी विमला देवी अजय सिंह के साथ सकलाना क्षेत्र से सीता देवी ने निर्वाचन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की निर्वाचन अधिकारी सरकार के दबाव में हमारे नामांकन पत्र को निरस्त किये हैं।

हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे

 *नामांकन पर क्या थी शिकायत* 

     29 अखोडी वार्ड में श्री उमेश सिंह, श्री बुद्धि सिंह, श्री पवन सिंह, प्रताप सिंह, अंबिका, सुमन नैथानी,  अजय के विरुद्ध यह आपत्ति थी कि इनका नाम पंचायत निर्वाचक नामावली और स्थानीय निकाय निर्वाचक नामावली में यानी दो जगह दर्ज है और इन्होंने निकाय में मतदान भी किया था, इस आधार पर इनका नामांकन निरस्त किया गया।



  यही शिकायत/आपत्ति सोना देवी के विरुद्ध भी दाखिल थी, किंतु उसे सुना नहीं गया और जबरन इनका नामांकन वैध घोषित किया गया।

  

वार्ड संख्या 10 भूत्सी श्रीमती सीता देव का नाम जबरन निरस्त किया गया, और एक झूठी आपत्ति दी गई कि इनका सहकारी समिति का नोड्यूज प्रमाण पत्र फर्जी है, जबकि वह सही था, फिर भी नामांकन निरस्त किया गया।

 भाजपा चुनाव से डर गई है इसलिए चुनाव से भाग कर खरीद फरोख्त और असंवैधानिक तरीके से अपने प्रतिद्वंदियों के नामांकन पर निरस्त करवा रही है।

यह लोकतंत्र की हत्या नहीं तो क्या है?

भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है।


पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला पूर्व ब्लाक प्रमुख वीना सजवान पीसीसी सदस्य अखिलेश उनियाल देवेंद्र नौटियाल सकलाना ब्लॉक के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बिष्ट गब्बर सिंह रावत वीरेंद्र दत्त शोभन सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top