ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : बुधबार को नई टिहरी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी ने अधिशासी अभियंता बिधुत बिभाग को ज्ञापन दिया l
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने कहा कि बिजली लगातार हर एक घंटे में 15 मिनट के लिए बंद हो रही है जिस कारण लोगों के घर के टीवी फ्रिज बल्ब इत्यादि खराब हो रहे हैं व व्यवसाय कर रहे लोगों के व्यवसाय में भी दिक्कतें आ रही हैं l
उन्होंने अधिशासी अभियंता से मांग की है कि जिन लोगों को बिजली आने जाने से नुकसान हुआ है उसका भुगतान विभाग जल्द करें अन्यथा 8 अगस्त से विद्युत विभाग में तालाबंदी व धरना प्रारंभ किया जाएगा l
कहा कि विद्युत विभाग को पूर्व में भी सूचना दी गई थी परंतु विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली अभी तक ठीक नहीं हो पाई l
ज्ञापन देने वालों में पूर्व शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ,महासचिव गब्बर सिंह रावत, किशोर सिंह मंद्रवाल उपाध्यक्ष संतोष आर्या, वीरेंद्र दत्त, मनीष पंत, विजयपाल नेगी, बालम सिंह पवार, दिनेश पवार ,नरेंद्र रावत, प्रीतम सिंह ,जगदीप पंवार, मुकेश कई लोग शामिल थे l